Categories
आगामी कार्यक्रम खबरें

नशा मुक्त समाज को लेकर मंत्री कौशल किशोर ने बनाई नई रणनीति

नई दिल्‍ली। नशामुक्त समाज आन्दोलन “अभियान कौशल का” अंतर्गत मोहनलालगंज के सांसद एवं शहरी आवास कार्य मंत्री सांसद कौशल किशोर के आवास पर आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

आपको बता दें कि मंत्री कौशल किशोर के बेटे आकाश किशोर का अधिक नशा करने के कारण उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और अक्टूबर 2020 में उनकी मृत्यु हो गई थी, बेटे की मृत्यु से आहत होकर सांसद कौशल किशोर व उनकी पत्नी मलिहाबाद विधायक श्रीमती जयदेवी कौशल ने यह निर्णय लिया कि अब किसी भी मां बाप का बेटा नशा करने के कारण अपनी जिंदगी से हाथ न धो बैठे। इसलिए उन्होंने नशा मुक्त समाज आंदोलन आरंभ किया जिसके तहत पूरे देश भर में नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल विकास के तहत जगह जगह है नशा न करने वाले नवयुवक नवयुवतियों को यह संकल्प कराया जा रहा है कि वह भविष्य में कभी भी अपने जीवन में नशा नहीं करेंगे और अन्य लोगों को भी जीवन में नशा न करने के लिए प्रेरित करेंगे।

इसी क्रम में शनिवार को दिल्ली स्थित मंत्री कौशल किशोर ने अपने सरकारी आवास पर बैठक की जिसमें उन्होंने पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, बिहार और हरियाणा, राजस्थान आदि प्रदेशों में नशा मुक्त समाज आंदोलन को प्रभावी ढंग से प्रचार प्रसार के लिए विभिन्न लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। सांसद कौशल किशोर ने बताया कि 9 अगस्त को इन प्रदेशों में नशे के प्रति होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम किए जाएगे।

“नई पीढ़ी के लोगों नशा छोड़ो” नारा देते हुए उन्होंने बताया कि 9 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था इसी तरह इस वर्ष 9 अगस्त से हम यह नारा दे रहे हैं कि नई पीढ़ी के लोगों नशा छोड़ो। बैठक में मुख्य रूप से विनोद सिंह, भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा अवध क्षेत्र के मीडिया प्रभारी के.के रघुवंशी, विनोद श्रीवास्तव, दिनेश सिंह अरुण सिंह, संतोष पासवान आदि लोग उपस्थित रहे।

Categories
आगामी कार्यक्रम

आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर 75 लाख युवा लेंगे नशा न करने का संकल्प : कौशल किशोर

नई दिल्‍ली। 5 अगस्त 2022 को आजादी के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इसको लेकर सरकार विभिन्न कार्यक्रम चलाने जा रही है। इसी क्रम में शहरी आवास कार्य मंत्री एवं मोहनलालगंज लोकसभा से सांसद कौशल किशोर ने मंगलवार शाम को फेसबुक लाइव के माध्यम से देश की जनता से बात करते हुए नशा मुक्त समाज आंदोलन “अभियान कौशल का” के तहत आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की।
फेसबुक लाइव के माध्यम से उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने उन्हें शहरी आवास कार्य राज्य मंत्री बनाया है इसके लिए प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद, उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं प्रदेश संगठन का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2022 को आजादी के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं इसके लिए प्रधानमंत्री जी ने अमृत महोत्सव का प्रारंभ किया है।अमृत महोत्सव का मतलब है कि हम अच्छे काम करें विकास की बात करें, देश में विकास हो, जरूरत की चीजें लोगों को मिले, लोगों की जरूरतें पूरी हो, उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लोगों को आवास देने का काम कर रही है, शौचालय देने का काम कर रही है। किसानों को किसान सम्मान निधि के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, उज्जवला योजना के तहत ग्रहणियों को 14 करोड़ से ऊपर गैस सिलेंडर निशुल्क वितरित किए गए हैं। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, स्टैंड अप योजना के तहत अनुसूचित जाति जनजाति की महिलाओं को प्रत्येक बैंक से कल कारखाना खोलने के लिए 10 लाख से लेकर एक करोड़ तक लोन देने का काम किया जा रहा है जिसकी अवधि भी अब बढ़ा दी गई है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि जिन लोगों के पास अपना आवास नहीं हैं उनको आजादी के 75 वर्ष पूरा होने के अवसर पर उनको मकान दिए जाएंगे। इसके अलावा दूसरे शहरों में जो बाहर जाकर काम करते हैं उनके लिए भी योजना बनाई गई है उनको अगर रहने के लिए कहीं जगह नहीं मिलती है तो सरकारी जमीन पर प्राइवेट बिल्डर या प्राइवेट जमीन पर सरकारी बिल्डर आवासों का निर्माण करेंगे और उन्हें कम दर पर किराए पर रहने के लिए आवास उपलब्ध कराएंगे ताकि वहां रहकर भी मजदूरी कर सकें। किसानों की फसल दुगना पैदा हो इसके लिए अलग से कृषि बीमा योजना है हर खेत को पानी हर पेड़ को पानी इस विकास में व्यक्तियों का विकास दिखना चाहिए। बहुत से लोग विकास छोड़कर नशे के कुचक्र में फंस जाते हैं। सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का नशे के आगोश में समाए हुए युवक लाभ नहीं ले पाते हैं। परिवार की उन्नति और देश की उन्नति के लिए नशे को ना कहना होगा अगर परिवार से ही होगा आर्थिक रूप से और शैक्षिक रूप से मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा।
उन्होंने कहा कि अमृत महोत्सव के तहत हम नशे से होने वाले नुकसान ओं के प्रति लोगों को आगाह करके एक नया काम करेंगे।हम ऐसे लोगों को चुनेंगे जो अपने जीवन में नशा नहीं करते हैं और भविष्य में नशा न करने के लिए अन्य लोगों को प्रेरित करेंगे नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे जिससे एक नए समाज का निर्माण होगा।हमारी नई पीढ़ी को नशे से होने वाले नुकसान ओं के विषय में बताना है और उन्हें नशा न करने का संकल्प कराना है।उन्होंने बताया कि नशा न करने का संकल्प लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा जिसका शुल्क ₹100 है। उन्होंने बताया कि 10 साल की उम्र से बड़े बच्चों को इस अभियान में जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि जब आजादी के 75 साल पूरे हो रहे होंगे तब तक हमें 75 लाख युवक-युवतियों को अपने जीवन में नशा न करने का संकल्प दिला देना होगा इसके लिए हमें जगह जगह कमेटियों की आवश्यकता पड़ेगी, हर परिवार को अपने रिश्तेदार और मोहल्ले में नशा मुक्त कमेटियों का गठन करना होगा। यह अभियान गांव गांव गली मोहल्ला देश के हर जिले में अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने आवाहन करते हुए कहा कि अपने बच्चे को नशा मुक्त दोस्तों से दोस्ती करने के लिए प्रेरित कीजिए उन्होंने कहा कि मैं अपने बच्चे को नशा मुक्त दोस्तों से दोस्ती करने के लिए नहीं मना कर पाया और अंधता मेरा बेटा नशे के अंधकार में डूब कर अंततः मृत्यु को प्राप्त हुआ इसलिए अब किसी मां-बाप का कोई भी बच्चा नशे से अपनी जान ना गवाएं इसके लिए हमें अपने बच्चों को प्रेरित करना है।नशा न करने के लिए बच्चों को प्रेरित करना होगा जब बच्चे अपने घर के बाहर लिखेंगे हमारे परिवार नशा मुक्त परिवार तो इससे बड़े भी प्रेरित होकर नशा छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को चलाने के लिए आइए हम सब मिलकर एक कमेटी बनाएं।

Categories
खबरें

सांसद कौशल किशोर के नेतृत्व में फतेहपुर में चला नशा मुक्त समाज आन्दोलन

फतेहपुर। फतेहपुर में अवधेश यादव जी द्वारा संचालित विद्यालय में करीब 500 लड़के/लड़कियों को नशामुक्त समाज ‘अभियान कौशल का’ के तहत नशा न करने का संकल्प कराया व उपस्थित लोगों एवं नौजवान साथियों को संबोधित किया।

यदि देश के नौजवानों को बुराइयों से बचाना है तो नई पीढ़ी के लोगों को नशे से रोकना जरूरी है जब नई पीढ़ी के लड़के और लड़कियां नशा न करने का संकल्प ले लेंगे और अपने जीवन में नशा नहीं करेंगे तो नशे के नए कस्टमर नहीं बढ़ेंगे और नशा करने वाले लोग भी धीरे-धीरे नशा कम कर देंगे इसलिए हमें नशा मुक्त समाज बनाना है और नशा मुक्त भारत बनाना है इसलिए सभी लोग नशे से दूर रहने के लिए अपने अपने बच्चों को नशा न करने का संकल्प जरूर करवायें।

लखनऊ में शहीदे आजम भगत सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर रन फॉर नशा मुक्त समाज आंदोलन आयोजित की जाएगी व फतेहपुर जनपद में आगामी 14 मार्च 2021 को मां शारदा इंटर कॉलेज के ग्राउंड में 1000 नई पीढ़ी के लड़के और लड़कियां अपने जीवन में नशा न करने का संकल्प लेंगे और यह भी संकल्प लेंगे कि यहां फतेहपुर जनपद को नशा मुक्त जनपद बनाने का काम करेंगे आज के इस कार्यक्रम के संयोजक कुंवर बहादुर सिंह, आयोजक अंशु सिंह सेंगर रहे व मेरे साथ लखनऊ से पंहुचे गुड्डू लोधी, प्रवीण अवस्थी, जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी, राजेश सिंह, अमरीश मौर्या, सूरज रावत, दीपक, साईं धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित शर्मा जी व उनकी पुत्री पायल शर्मा, फतेहपुर निवासी दिनेश सिंह, आकाश अग्निहोत्री निवासी कानपुर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

Categories
आगामी कार्यक्रम

नशा मुक्त समाज आन्दोलन, अभियान कौशल का के तहत 7 फरवरी को कानपुर में 1000 नवयुवक लेंगे नशा न करने का संकल्प

कानपुर। नशा मुक्‍त समाज आन्‍दोलन, अभियान कौशल का के तहत आगामी 7 फरवरी दिन रविवार को प्रात: 10:00 बजे लाजपत भवन, मोतीझील कानपुर में श्री बाला जी सेवक फाउंडेशन के द्वारा एक हजार नवयुवक जीवन में नशा न करने का संकल्‍प लेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रूप में मोहनलाल गंज के भाजपा सांसद व नशा मुक्‍त समाज आन्‍दोलन के संस्‍थापक माननीय कौशल किशोर जी रहेंगे। इस कार्यक्रम में मलिहाबाद से भाजपा विधायक श्रीमती जयदेवी कौशल, श्री बाला जी सेवक फाउंडेशन के राष्‍ट्रीय प्रमुख जय जय सियाराम जी महराज, रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्‍य श्री आदित्‍य शुक्‍ला जी आदि उपस्थित रहेंगे।