Categories
आगामी कार्यक्रम खबरें

नशा मुक्त समाज को लेकर मंत्री कौशल किशोर ने बनाई नई रणनीति

नई दिल्‍ली। नशामुक्त समाज आन्दोलन “अभियान कौशल का” अंतर्गत मोहनलालगंज के सांसद एवं शहरी आवास कार्य मंत्री सांसद कौशल किशोर के आवास पर आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

आपको बता दें कि मंत्री कौशल किशोर के बेटे आकाश किशोर का अधिक नशा करने के कारण उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और अक्टूबर 2020 में उनकी मृत्यु हो गई थी, बेटे की मृत्यु से आहत होकर सांसद कौशल किशोर व उनकी पत्नी मलिहाबाद विधायक श्रीमती जयदेवी कौशल ने यह निर्णय लिया कि अब किसी भी मां बाप का बेटा नशा करने के कारण अपनी जिंदगी से हाथ न धो बैठे। इसलिए उन्होंने नशा मुक्त समाज आंदोलन आरंभ किया जिसके तहत पूरे देश भर में नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल विकास के तहत जगह जगह है नशा न करने वाले नवयुवक नवयुवतियों को यह संकल्प कराया जा रहा है कि वह भविष्य में कभी भी अपने जीवन में नशा नहीं करेंगे और अन्य लोगों को भी जीवन में नशा न करने के लिए प्रेरित करेंगे।

इसी क्रम में शनिवार को दिल्ली स्थित मंत्री कौशल किशोर ने अपने सरकारी आवास पर बैठक की जिसमें उन्होंने पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, बिहार और हरियाणा, राजस्थान आदि प्रदेशों में नशा मुक्त समाज आंदोलन को प्रभावी ढंग से प्रचार प्रसार के लिए विभिन्न लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। सांसद कौशल किशोर ने बताया कि 9 अगस्त को इन प्रदेशों में नशे के प्रति होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम किए जाएगे।

“नई पीढ़ी के लोगों नशा छोड़ो” नारा देते हुए उन्होंने बताया कि 9 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था इसी तरह इस वर्ष 9 अगस्त से हम यह नारा दे रहे हैं कि नई पीढ़ी के लोगों नशा छोड़ो। बैठक में मुख्य रूप से विनोद सिंह, भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा अवध क्षेत्र के मीडिया प्रभारी के.के रघुवंशी, विनोद श्रीवास्तव, दिनेश सिंह अरुण सिंह, संतोष पासवान आदि लोग उपस्थित रहे।