आजादी के 75 साल पूरे होने पर 75 लाख लोग ले लेंगे नशा न करने का संकल्प
आजादी अमृत महोत्सव के तहत देश भर से 75 लाख लोग ले लेंगे नशा न करने का संकल्प
नशा मुक्त देश बनाने को मंत्री कौशल किशोर ने चलाया महाभियान, 75 लाख लोग लेंगे नशा न करने का संकल्प
नई दिल्ली। लखनऊ के मोहनलालगंज से सांसद एवं आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर ने नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। इसी क्रम में सोमवार 9 अगस्त को अगस्त क्रांति के अवसर पर मंत्री कौशल किशोर की अगुवाई में पूरे देश भर से एक लाख सात हजार पांच सौ सैंतालीस लोगों ने अपने जीवन में नशा न करने का संकल्प लिया।
आपको बता दें कि मंत्री कौशल किशोर के बेटे आकाश किशोर की मृत्यु नशा अधिक करने के कारण 19 अक्टूबर 2021 को मृत्यु हो गई थी। बेटे की मृत्यु से आहत होकर मंत्री कौशल किशोर एवं उनकी पत्नी जो कि मलिहाबाद से विधायक है श्रीमती जयदेवी कौशल ने संकल्प लिया था कि अब किसी का बेटा या बेटी नशे के कारण अपने जीवन को न समाप्त करें इसके लिए उन्होंने नशा मुक्त समाज आंदोलन छेड़ रखा है।
इसी क्रम में सांसद कौशल किशोर ने बताया कि जिस तरह 9 अगस्त 1942 को महत्मा गांधी ने अंग्रेजो को भारत से भगाने के लिए भारत छोड़ो आंदोलन का प्रारंभ किया था उसी तरह 9 अगस्त से संपूर्ण देश से नशे को भगाने के लिए नशा मुक्त समाज आंदोलन ‘‘अभियान कौशल का‘‘ महा संकल्प अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत 2022 में जब आजादी के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं तब इसी क्रम में 15 अगस्त 2022 तक 75 लाख लोगों को नशा न करने का महा संकल्प अभियान प्रारंभ किया गया है।
मंत्री कौशल किशोर ने बताया कि आज संकल्प लेने वाले हर व्यक्ति ,क साल तक हर महीने एक व्यक्ति को जोड़ कर उसे अपने जीवन में नशा न करने का संकल्प करायेंगे।
आपको बता दें कि सांसद कौशल किशोर नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के अध्यक्ष एवं आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री हैं। आवास पर उपस्थित कार्यकर्ताओं संबोधित करते हुए मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि जिस तरह अंग्रेज देश को गुलाम बनाकर देष का धन, मान सम्मान लूटे थे इसी तरह नशा भी मान सम्मान नष्ट करता है।
अंग्रेजों भारत छोड़ो की तर्ज पर नई पीढ़ी के लोगों को नशा छोड़ो नशे से दूर रहो देश नशा मुक्त हो इसके लिए नशा मुक्त समाज में शामिल होने के लिए हिंदुस्तान के सभी वर्ग के लोगों डॉक्टर, अधिकारी, कर्मचारी, किसान, मजदूर, छात्र छात्राओं, महिलाओं, व्यापारियों सहित जनप्रतिनिधियों को भी इस आंदोलन से जुड़कर नशा मुक्त समाज बनाने और देश को बचाने का संकल्प लिया।
आज अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड सहित कई अन्य प्रदेशों के अंर्तगत कई जनपदों, स्कूलों में और गांव में अपने जीवन में नशा न करने का संकल्प लेते हुए संकल्प कर्ताओं ने नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का से जोड़कर नशा मुक्त समाज बनाने का निश्चय किया।