Categories
आगामी कार्यक्रम खबरें

नशा मुक्त समाज को लेकर मंत्री कौशल किशोर ने बनाई नई रणनीति

नई दिल्‍ली। नशामुक्त समाज आन्दोलन “अभियान कौशल का” अंतर्गत मोहनलालगंज के सांसद एवं शहरी आवास कार्य मंत्री सांसद कौशल किशोर के आवास पर आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

आपको बता दें कि मंत्री कौशल किशोर के बेटे आकाश किशोर का अधिक नशा करने के कारण उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और अक्टूबर 2020 में उनकी मृत्यु हो गई थी, बेटे की मृत्यु से आहत होकर सांसद कौशल किशोर व उनकी पत्नी मलिहाबाद विधायक श्रीमती जयदेवी कौशल ने यह निर्णय लिया कि अब किसी भी मां बाप का बेटा नशा करने के कारण अपनी जिंदगी से हाथ न धो बैठे। इसलिए उन्होंने नशा मुक्त समाज आंदोलन आरंभ किया जिसके तहत पूरे देश भर में नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल विकास के तहत जगह जगह है नशा न करने वाले नवयुवक नवयुवतियों को यह संकल्प कराया जा रहा है कि वह भविष्य में कभी भी अपने जीवन में नशा नहीं करेंगे और अन्य लोगों को भी जीवन में नशा न करने के लिए प्रेरित करेंगे।

इसी क्रम में शनिवार को दिल्ली स्थित मंत्री कौशल किशोर ने अपने सरकारी आवास पर बैठक की जिसमें उन्होंने पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, बिहार और हरियाणा, राजस्थान आदि प्रदेशों में नशा मुक्त समाज आंदोलन को प्रभावी ढंग से प्रचार प्रसार के लिए विभिन्न लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। सांसद कौशल किशोर ने बताया कि 9 अगस्त को इन प्रदेशों में नशे के प्रति होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम किए जाएगे।

“नई पीढ़ी के लोगों नशा छोड़ो” नारा देते हुए उन्होंने बताया कि 9 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था इसी तरह इस वर्ष 9 अगस्त से हम यह नारा दे रहे हैं कि नई पीढ़ी के लोगों नशा छोड़ो। बैठक में मुख्य रूप से विनोद सिंह, भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा अवध क्षेत्र के मीडिया प्रभारी के.के रघुवंशी, विनोद श्रीवास्तव, दिनेश सिंह अरुण सिंह, संतोष पासवान आदि लोग उपस्थित रहे।

Categories
खबरें

सांसद कौशल किशोर के नेतृत्व में फतेहपुर में चला नशा मुक्त समाज आन्दोलन

फतेहपुर। फतेहपुर में अवधेश यादव जी द्वारा संचालित विद्यालय में करीब 500 लड़के/लड़कियों को नशामुक्त समाज ‘अभियान कौशल का’ के तहत नशा न करने का संकल्प कराया व उपस्थित लोगों एवं नौजवान साथियों को संबोधित किया।

यदि देश के नौजवानों को बुराइयों से बचाना है तो नई पीढ़ी के लोगों को नशे से रोकना जरूरी है जब नई पीढ़ी के लड़के और लड़कियां नशा न करने का संकल्प ले लेंगे और अपने जीवन में नशा नहीं करेंगे तो नशे के नए कस्टमर नहीं बढ़ेंगे और नशा करने वाले लोग भी धीरे-धीरे नशा कम कर देंगे इसलिए हमें नशा मुक्त समाज बनाना है और नशा मुक्त भारत बनाना है इसलिए सभी लोग नशे से दूर रहने के लिए अपने अपने बच्चों को नशा न करने का संकल्प जरूर करवायें।

लखनऊ में शहीदे आजम भगत सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर रन फॉर नशा मुक्त समाज आंदोलन आयोजित की जाएगी व फतेहपुर जनपद में आगामी 14 मार्च 2021 को मां शारदा इंटर कॉलेज के ग्राउंड में 1000 नई पीढ़ी के लड़के और लड़कियां अपने जीवन में नशा न करने का संकल्प लेंगे और यह भी संकल्प लेंगे कि यहां फतेहपुर जनपद को नशा मुक्त जनपद बनाने का काम करेंगे आज के इस कार्यक्रम के संयोजक कुंवर बहादुर सिंह, आयोजक अंशु सिंह सेंगर रहे व मेरे साथ लखनऊ से पंहुचे गुड्डू लोधी, प्रवीण अवस्थी, जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी, राजेश सिंह, अमरीश मौर्या, सूरज रावत, दीपक, साईं धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित शर्मा जी व उनकी पुत्री पायल शर्मा, फतेहपुर निवासी दिनेश सिंह, आकाश अग्निहोत्री निवासी कानपुर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

Categories
खबरें

नशा मुक्त समाज आंदोलन के तृतीय संकल्प समारोह की तैयारियों को लेकर एलपीएस स्कूल में सांसद कौशल किशोर ने की समीक्षा बैठक

लखनऊ। 14 फरवरी को होने वाले नशा मुक्त संकल्प समारोह की तैयारियों को लेकर आज साउथ सिटी लखनऊ पब्लिक स्कूल में सांसद कौशल किशोर की अगुवाई में समीक्षा बैठक की गई। बैठक में आगामी 14 फरवरी को होने वालेतृतीय नशा मुक्त समाज आंदोलन के संकल्प समारोह की तैयारियों को लेकर सांसद कौशल किशोर ने समीक्षा की। बैठक में 22 मोहल्ला नशा मुक्त कमेटियां गठित की गईं। यह बैठक रायबरेली रोड स्थित साउथ सिटी के एलपीएस स्कूल के मैदान में आयोजित की गई इस बैठक में मुख्य रूप से सांसद कौशल किशोर के साथ में एलपीएस स्कूल के प्रबंधक लोकेश सिंह सांसद प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी केके रघुवंशी सचिव जितेंद्र कुमार भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विकास किशोर सरोजनी नगर विधानसभा की महिला नेत्री अनीता रावत सुलेखा रावत माया सिंह मोहनलालगंज विधानसभा मीडिया प्रभारी दुर्गेश रावत आज के साथ में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Categories
खबरें

सांसद कौशल किशोर ने गृहमंत्री अमित शाह से की नशामुक्त समाज आन्दोलन को लेकर अहम मुलाकात

नई दिल्‍ली। केंद्रीय गृहमंत्री माननीय श्री अमित शाह जी से नशामुक्त समाज आंदोलन, अभियान कौशल का के तहत गुरुवार को माननीय सांसद कौशल किशोर जी ने भेंट की। सांसद कौशल किशोर ने भेंट के दौरान माननीय गृहमंत्री जी को नाशामुक्‍त समाज आन्‍दोलन की प्रगति के बारे में बताया। सांसद कौशल किशोर ने माननीय गृहमंत्री जी से निवेदन किया कि पहली कक्षा से इंटरमीडिएट तक प्रार्थना के समय नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बच्‍चों को जागरूक करना अनिवार्य किया जाए। साथ ही नशे से होने वाले शारीरिक मानसिक व आर्थिक, सामाजिक नुकसान के बारे में शिक्षा पाठ्यक्रम में छठी कक्षा से शामिल करके पढ़ाया जाए ताकि नई पीढ़ी के लोगों को नशे से बचाया जा सके। इस संबंध में माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने आश्वासन दिया कि एक पत्र मुझे लिख करके दीजिए मैं इसको लागू कराऊंगा।

Categories
खबरें

यूपी सहित कई अन्‍य प्रदेशों से आये दो हजार युवकों ने जीवन में नशा न करने का लिया संकल्‍प

लखनऊ। कानपुर रोड स्थित सीएमएस ऑडिटोरियम में मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर के द्वारा चलाए जा रहे हैं नशा मुक्त समाज आंदोलन के क्रम में रविवार को द्वितीय संकल्प समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 2000 नव युवक भविष्य में नशा न करने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विधानसभा अध्यक्ष माननीय हृदय नारायण दीक्षित उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विशिष्‍ट अतिथि के रूप में श्रममंत्री माननीय स्वामी प्रसाद मौर्या जी, प्रख्यात साहित्यकार कवि पद्मविभूषण सुनील जोगी जी, दर्जा प्राप्त मंत्री श्री माननीय वीरेंद्र तिवारी जी बाराबंकी के सांसद उपेंद्र सिंह रावत जी, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता शिव सिंह जी, सिटी मांटेसरी स्कूल के संस्थापक श्री जगदीश गांधी जी की अध्‍यक्षता में पूरा कार्यक्रम संपन्‍न हुआ। कार्यक्रम का संचालन स्‍क्‍वाडन लीडर राखी अग्रवाल व दीपक मौर्या ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष माननीय हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है जो समाज को दिन पर दिन खोखला करती जा रही है। नशे का आदी होकर व्यक्ति पशुओं के समान हो जाता है वह पाशविक कृत्य करने लगता हैजिससे उसका चारित्रिक व सामाजिक पतन हो जाता है।

इसलिए हमें नशे से दूर रहना है। भविष्य में भी नशा नहीं करना है और अन्य लोगों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करना है।

इसी क्रम में प्रदेश के श्रम मंत्री माननीय स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि शराब ने पूरे समाज को खोखला कर रखा है इसे प्रबल इच्छा शक्ति के द्वारा रोका जा सकता है व्यक्ति नशा करके पूरी तरह से पंगु हो जाता है अपराधी बन जाता है और अपराध पूर्ण काम करने लगता है इसलिए नशे को रोकना है।

उन्होंने कहा किसमाज में जब तक नशा रहेगा तब तक समाज आगे नहीं बढ़ सकता है अगर प्रगति करना है तो नशे को पीछे छोड़ना होगा।

सांसद कौशल किशोर ने अपने संबोधन में कहा कि शादी के सात वचनो के बाद एक आठवां वचन भी होना चाहिए जिसमें शादी कराने वाला यह वर वधु को संकल्प कराए कि जीवन में कभी भी नशा नहीं करेंगे और अन्य लोगों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करेंगे, उन्होंने कहा कि आगामी 14 फरवरी को तीसरा संकल्प समारोह लखनऊ में आयोजित किया जाएगा जिसमें 4000 युवक भविष्य में नशा न करने का संकल्प लेंगे।

इसके बाद मार्च में 8000 नवयुवक ओं का चतुर्थ संकल्प समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें 8000 युवक संकल्प लेंगे कि वह भविष्य में नशा नहीं करेंगे व अन्य लोगों को प्रेरित करेंगे।

सांसद कौशल किशोर ने उपस्थित समस्त संकल्प करता हूं एवं उनके परिजनों से भावुक अपील की कि मैं सांसद एवं मेरी पत्नी विधायक हैं फिर भी हम अपने बेटे को नशे से नहीं बचा पाए हम आपसे अपील करते हैं कि आप अपने बच्चों को नशे के मुंह में जाने से रोक लीजिए उन्हें नशे से होने वाली हानियों से उन्हें परिचित कराइए।

सांसद कौशल किशोर ने बताया कि आज चंडीगढ़ मध्य प्रदेश महाराष्ट्र दिल्ली सहित कई अन्य प्रदेशों के भी व्यक्तिआज संकल्प ले रहे हैं कि वह भविष्य में नशा नहीं करेंगे और अन्य लोगों को नशा न करने के लिए प्रेरित करेंगे उन्होंने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश के लगभग 25 जिलों के व्यक्ति आज कार्यक्रम में मौजूद हैं।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाराबंकी के सांसद उपेंद्र सिंह रावत, दर्जा प्राप्त मंत्री वीरेंद्र तिवारी, मलिहाबाद विधायक जय देवी कौशल, सांसद प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि सौरभ सिंह मोनू, पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी, पार्षद कमलेश मौर्य, भाजपा युवा मोर्चा के सिद्धार्थ पांडे डंपी, प्रशांत श्रीवास्तव, मनीष मिश्रा, श्रद्धा श्रीवास्तव, सुबोध कुमार, गुड्डू लोधी, प्रभात किशोर, विकास किशोर, शुभम रावत, ललित रावत, धर्मेंद्र सिंह, श्रवण रावत, अनीता रावत, प्रवीण तिवारी, सोनू गौर आदि के साथ हजारों संकल्प करता मौजूद रहे।

Categories
खबरें

डाक्टरों की खोज से खुलासा, शराब के सेवन से होता हैं कैंसर

शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक होता है यह लगभग सभी लोग जानते हैं। बावजूद इसके बड़े शौक के साथ शराब का सेवन किया जाता है। हालांकि जो लोग यह मानते हैं कि शराब से लीवर प्रभावित होता है व शरीर के अन्‍य अंग खराब होते हैं उनके लिए एक बड़ी खबर है वह यह कि शराब आपके गुरदे को खराब करती ही है बल्कि इसके सेवन से कैंसर का जोखिम काफी हद तक बढ़ जाता है। जी हां जापान में कई रिसर्च के बाद यह बात सामने आई है जिसमें पता चलता है कि शराब का थोड़ा सा भी सेवन कैंसर का जोखिम बढ़ाता है। जनरल कैंसर में प्रकाशित रिसर्च के मुताबिक अल्कोहल का थोड़ा सा भी हिस्सा कैंसर के खतरे को बढ़ाता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि अल्कोहल से सभी प्रकार के कैंसर का जोखिम जुड़ा हुआ है। जिससे गालब्‍लेडर का कैंसर, मतलब आज का कैंसर पेट, स्तन का कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर शामिल है। शोधकर्ताओं की टीम ने छह हजार कैंसर से पीड़ित और छह हजार किसी अन्य बीमारी से ग्रसित लोगों का क्लिनिकल डाटा इकट्ठा किया और जिनका लिंग और आयु एक समान थी। साथ ही यह भी देखा गया कि इनको अस्पताल में कब भर्ती कराया गया है। यह डाटा जापान के 33 सामान्य अस्पतालों से इकट्ठा किया गया था। इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने शराब के सेवन से जुड़ी अपनी डिटेल औसत रिपोर्ट दी। इस रिर्पोट में बताया गया कि यह रोजाना अल्कोहल को कितनी मात्रा और कितनी अवधि में ले रहे हैं। इस रिर्पोट में पाया गया कि शराब का सेवन करने वाले ज्‍यादातर रोगी कैंसर जैसी प्राण घातक बीमारी से पीडि़त निकले।

Categories
खबरें

सांसद कौशल किशोर की अगुवाई में हजारों युवकों ने लिया नशा न करने का संकल्प

गुरुवार को लखनऊ स्थित गांधी भवन सभागार में सांसद कौशल किशोर ने नशा मुक्त समाज आंदोलन का पहला संकल्‍प समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री जी के साथ में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह जी बाराबंकी से भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत, मलिहाबाद विधायक जयदेवी कौशल, उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष लाल जी निर्मल आदि के साथ हजारों लोगों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। इस कार्यक्रम में प्रोत्साहित करने वाले करीब लगभग 500 लोग मौजूद रहे।

संकल्प कर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद कौशल किशोर ने कहा कि आगामी 10 जनवरी को 2000 संकल्प कर्ताओं को वे नशा न करने का संकल्प दिलाएंगे और इन दो हजार संकल्प कर्ताओं के से बात करने के लिए 10 वालंटियर की टीम गठित करेंगे जो इन से महीने में 5 बार फोन द्वारा संपर्क कर इन्हें नशा मुक्त समाज आंदोलन में अन्य लोगों को जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी। जहां पर कोई कमी आ रही है उसको दूर करेगी।

आपको बता दें कि बीते अक्टूबर में 19 तारीख को सांसद कौशल किशोर के मंझले पुत्र आकाश किशोर उर्फ जेबी का बीमारी के चलते निधन हो गया था। आकाश किशोर मात्र 28 वर्ष की उम्र में शराब के अत्याधिक सेवन के चलते अस्पताल में भर्ती हुए जहां पर उन्हेंजहां पर उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया और उनकी मृत्यु हो गई। बेटे की मौत आहत होकर सांसद कौशल किशोर एवं उनकी पत्नी मलिहाबाद विधायक जय देवी ने यह संकल्प लिया कि अब किसी और का पुत्र, पति, भाई नशे के कारण न मरे इसलिए समाज से नशे को समाप्त करना है। इसी क्रम में उन्होंने शराब मुक्त समाज की स्थापना के लिए आंदोलन को चलाया है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज हर गांव कस्बे में छोटी-छोटी टोली और समूह बनाकर नशे करने वाले लोगों को नशे से होने वाली हानियों के बारे में बताना है। उन्‍हें जागरूक करना है और धीरे-धीरे नशे को समाज से हटाना है। जिस दिन नशा मुक्त समाज स्थापित हो जाएगा उस दिन सही मायने में हमारा राष्ट्र विश्व गुरु बन जाएगा। इसलिए समाज से नशे को हटाना है क्योंकि यह नशा युवाओं में जहर घोलता है। नशा करने वाला युवक या युवती अपनी इच्छाशक्ति को खो देती है और उसका समाज में कोई भी औचित्य नहीं रह जाता है। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठन एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शिरकत की जिसमें मुख्य रुप से साईं ट्रस्ट आर आर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस, मंजिल ग्रुप, आज संगठन रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनकामेश्वर मंदिर के महंत दिव्या गिरी,प्रभात किशोर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विकास किशोर, भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष केके रघुवंशी, सांसद प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी, दिनेश सिंह सिद्धार्थ पांडे सुबोध कुमार ज्ञानचंद ज्ञानी ज्ञान सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।