शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक होता है यह लगभग सभी लोग जानते हैं। बावजूद इसके बड़े शौक के साथ शराब का सेवन किया जाता है। हालांकि जो लोग यह मानते हैं कि शराब से लीवर प्रभावित होता है व शरीर के अन्य अंग खराब होते हैं उनके लिए एक बड़ी खबर है वह यह कि शराब आपके गुरदे को खराब करती ही है बल्कि इसके सेवन से कैंसर का जोखिम काफी हद तक बढ़ जाता है। जी हां जापान में कई रिसर्च के बाद यह बात सामने आई है जिसमें पता चलता है कि शराब का थोड़ा सा भी सेवन कैंसर का जोखिम बढ़ाता है। जनरल कैंसर में प्रकाशित रिसर्च के मुताबिक अल्कोहल का थोड़ा सा भी हिस्सा कैंसर के खतरे को बढ़ाता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि अल्कोहल से सभी प्रकार के कैंसर का जोखिम जुड़ा हुआ है। जिससे गालब्लेडर का कैंसर, मतलब आज का कैंसर पेट, स्तन का कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर शामिल है। शोधकर्ताओं की टीम ने छह हजार कैंसर से पीड़ित और छह हजार किसी अन्य बीमारी से ग्रसित लोगों का क्लिनिकल डाटा इकट्ठा किया और जिनका लिंग और आयु एक समान थी। साथ ही यह भी देखा गया कि इनको अस्पताल में कब भर्ती कराया गया है। यह डाटा जापान के 33 सामान्य अस्पतालों से इकट्ठा किया गया था। इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने शराब के सेवन से जुड़ी अपनी डिटेल औसत रिपोर्ट दी। इस रिर्पोट में बताया गया कि यह रोजाना अल्कोहल को कितनी मात्रा और कितनी अवधि में ले रहे हैं। इस रिर्पोट में पाया गया कि शराब का सेवन करने वाले ज्यादातर रोगी कैंसर जैसी प्राण घातक बीमारी से पीडि़त निकले।
Categories