Categories
आगामी कार्यक्रम

आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर 75 लाख युवा लेंगे नशा न करने का संकल्प : कौशल किशोर

नई दिल्‍ली। 5 अगस्त 2022 को आजादी के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इसको लेकर सरकार विभिन्न कार्यक्रम चलाने जा रही है। इसी क्रम में शहरी आवास कार्य मंत्री एवं मोहनलालगंज लोकसभा से सांसद कौशल किशोर ने मंगलवार शाम को फेसबुक लाइव के माध्यम से देश की जनता से बात करते हुए नशा मुक्त समाज आंदोलन “अभियान कौशल का” के तहत आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की।
फेसबुक लाइव के माध्यम से उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने उन्हें शहरी आवास कार्य राज्य मंत्री बनाया है इसके लिए प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद, उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं प्रदेश संगठन का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2022 को आजादी के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं इसके लिए प्रधानमंत्री जी ने अमृत महोत्सव का प्रारंभ किया है।अमृत महोत्सव का मतलब है कि हम अच्छे काम करें विकास की बात करें, देश में विकास हो, जरूरत की चीजें लोगों को मिले, लोगों की जरूरतें पूरी हो, उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लोगों को आवास देने का काम कर रही है, शौचालय देने का काम कर रही है। किसानों को किसान सम्मान निधि के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, उज्जवला योजना के तहत ग्रहणियों को 14 करोड़ से ऊपर गैस सिलेंडर निशुल्क वितरित किए गए हैं। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, स्टैंड अप योजना के तहत अनुसूचित जाति जनजाति की महिलाओं को प्रत्येक बैंक से कल कारखाना खोलने के लिए 10 लाख से लेकर एक करोड़ तक लोन देने का काम किया जा रहा है जिसकी अवधि भी अब बढ़ा दी गई है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि जिन लोगों के पास अपना आवास नहीं हैं उनको आजादी के 75 वर्ष पूरा होने के अवसर पर उनको मकान दिए जाएंगे। इसके अलावा दूसरे शहरों में जो बाहर जाकर काम करते हैं उनके लिए भी योजना बनाई गई है उनको अगर रहने के लिए कहीं जगह नहीं मिलती है तो सरकारी जमीन पर प्राइवेट बिल्डर या प्राइवेट जमीन पर सरकारी बिल्डर आवासों का निर्माण करेंगे और उन्हें कम दर पर किराए पर रहने के लिए आवास उपलब्ध कराएंगे ताकि वहां रहकर भी मजदूरी कर सकें। किसानों की फसल दुगना पैदा हो इसके लिए अलग से कृषि बीमा योजना है हर खेत को पानी हर पेड़ को पानी इस विकास में व्यक्तियों का विकास दिखना चाहिए। बहुत से लोग विकास छोड़कर नशे के कुचक्र में फंस जाते हैं। सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का नशे के आगोश में समाए हुए युवक लाभ नहीं ले पाते हैं। परिवार की उन्नति और देश की उन्नति के लिए नशे को ना कहना होगा अगर परिवार से ही होगा आर्थिक रूप से और शैक्षिक रूप से मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा।
उन्होंने कहा कि अमृत महोत्सव के तहत हम नशे से होने वाले नुकसान ओं के प्रति लोगों को आगाह करके एक नया काम करेंगे।हम ऐसे लोगों को चुनेंगे जो अपने जीवन में नशा नहीं करते हैं और भविष्य में नशा न करने के लिए अन्य लोगों को प्रेरित करेंगे नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे जिससे एक नए समाज का निर्माण होगा।हमारी नई पीढ़ी को नशे से होने वाले नुकसान ओं के विषय में बताना है और उन्हें नशा न करने का संकल्प कराना है।उन्होंने बताया कि नशा न करने का संकल्प लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा जिसका शुल्क ₹100 है। उन्होंने बताया कि 10 साल की उम्र से बड़े बच्चों को इस अभियान में जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि जब आजादी के 75 साल पूरे हो रहे होंगे तब तक हमें 75 लाख युवक-युवतियों को अपने जीवन में नशा न करने का संकल्प दिला देना होगा इसके लिए हमें जगह जगह कमेटियों की आवश्यकता पड़ेगी, हर परिवार को अपने रिश्तेदार और मोहल्ले में नशा मुक्त कमेटियों का गठन करना होगा। यह अभियान गांव गांव गली मोहल्ला देश के हर जिले में अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने आवाहन करते हुए कहा कि अपने बच्चे को नशा मुक्त दोस्तों से दोस्ती करने के लिए प्रेरित कीजिए उन्होंने कहा कि मैं अपने बच्चे को नशा मुक्त दोस्तों से दोस्ती करने के लिए नहीं मना कर पाया और अंधता मेरा बेटा नशे के अंधकार में डूब कर अंततः मृत्यु को प्राप्त हुआ इसलिए अब किसी मां-बाप का कोई भी बच्चा नशे से अपनी जान ना गवाएं इसके लिए हमें अपने बच्चों को प्रेरित करना है।नशा न करने के लिए बच्चों को प्रेरित करना होगा जब बच्चे अपने घर के बाहर लिखेंगे हमारे परिवार नशा मुक्त परिवार तो इससे बड़े भी प्रेरित होकर नशा छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को चलाने के लिए आइए हम सब मिलकर एक कमेटी बनाएं।

Categories
खबरें

सांसद कौशल किशोर ने गृहमंत्री अमित शाह से की नशामुक्त समाज आन्दोलन को लेकर अहम मुलाकात

नई दिल्‍ली। केंद्रीय गृहमंत्री माननीय श्री अमित शाह जी से नशामुक्त समाज आंदोलन, अभियान कौशल का के तहत गुरुवार को माननीय सांसद कौशल किशोर जी ने भेंट की। सांसद कौशल किशोर ने भेंट के दौरान माननीय गृहमंत्री जी को नाशामुक्‍त समाज आन्‍दोलन की प्रगति के बारे में बताया। सांसद कौशल किशोर ने माननीय गृहमंत्री जी से निवेदन किया कि पहली कक्षा से इंटरमीडिएट तक प्रार्थना के समय नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बच्‍चों को जागरूक करना अनिवार्य किया जाए। साथ ही नशे से होने वाले शारीरिक मानसिक व आर्थिक, सामाजिक नुकसान के बारे में शिक्षा पाठ्यक्रम में छठी कक्षा से शामिल करके पढ़ाया जाए ताकि नई पीढ़ी के लोगों को नशे से बचाया जा सके। इस संबंध में माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने आश्वासन दिया कि एक पत्र मुझे लिख करके दीजिए मैं इसको लागू कराऊंगा।