कानपुर। नशा मुक्त समाज आन्दोलन, अभियान कौशल का के तहत आगामी 7 फरवरी दिन रविवार को प्रात: 10:00 बजे लाजपत भवन, मोतीझील कानपुर में श्री बाला जी सेवक फाउंडेशन के द्वारा एक हजार नवयुवक जीवन में नशा न करने का संकल्प लेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मोहनलाल गंज के भाजपा सांसद व नशा मुक्त समाज आन्दोलन के संस्थापक माननीय कौशल किशोर जी रहेंगे। इस कार्यक्रम में मलिहाबाद से भाजपा विधायक श्रीमती जयदेवी कौशल, श्री बाला जी सेवक फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रमुख जय जय सियाराम जी महराज, रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य श्री आदित्य शुक्ला जी आदि उपस्थित रहेंगे।
Categories
नशा मुक्त समाज आन्दोलन, अभियान कौशल का के तहत 7 फरवरी को कानपुर में 1000 नवयुवक लेंगे नशा न करने का संकल्प
