नई दिल्ली। 5 अगस्त 2022 को आजादी के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इसको लेकर सरकार विभिन्न कार्यक्रम चलाने जा रही है। इसी क्रम में शहरी आवास कार्य मंत्री एवं मोहनलालगंज लोकसभा से सांसद कौशल किशोर ने मंगलवार शाम को फेसबुक लाइव के माध्यम से देश की जनता से बात करते हुए नशा मुक्त समाज आंदोलन “अभियान कौशल का” के तहत आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की।
फेसबुक लाइव के माध्यम से उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने उन्हें शहरी आवास कार्य राज्य मंत्री बनाया है इसके लिए प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद, उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं प्रदेश संगठन का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2022 को आजादी के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं इसके लिए प्रधानमंत्री जी ने अमृत महोत्सव का प्रारंभ किया है।अमृत महोत्सव का मतलब है कि हम अच्छे काम करें विकास की बात करें, देश में विकास हो, जरूरत की चीजें लोगों को मिले, लोगों की जरूरतें पूरी हो, उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लोगों को आवास देने का काम कर रही है, शौचालय देने का काम कर रही है। किसानों को किसान सम्मान निधि के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, उज्जवला योजना के तहत ग्रहणियों को 14 करोड़ से ऊपर गैस सिलेंडर निशुल्क वितरित किए गए हैं। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, स्टैंड अप योजना के तहत अनुसूचित जाति जनजाति की महिलाओं को प्रत्येक बैंक से कल कारखाना खोलने के लिए 10 लाख से लेकर एक करोड़ तक लोन देने का काम किया जा रहा है जिसकी अवधि भी अब बढ़ा दी गई है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि जिन लोगों के पास अपना आवास नहीं हैं उनको आजादी के 75 वर्ष पूरा होने के अवसर पर उनको मकान दिए जाएंगे। इसके अलावा दूसरे शहरों में जो बाहर जाकर काम करते हैं उनके लिए भी योजना बनाई गई है उनको अगर रहने के लिए कहीं जगह नहीं मिलती है तो सरकारी जमीन पर प्राइवेट बिल्डर या प्राइवेट जमीन पर सरकारी बिल्डर आवासों का निर्माण करेंगे और उन्हें कम दर पर किराए पर रहने के लिए आवास उपलब्ध कराएंगे ताकि वहां रहकर भी मजदूरी कर सकें। किसानों की फसल दुगना पैदा हो इसके लिए अलग से कृषि बीमा योजना है हर खेत को पानी हर पेड़ को पानी इस विकास में व्यक्तियों का विकास दिखना चाहिए। बहुत से लोग विकास छोड़कर नशे के कुचक्र में फंस जाते हैं। सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का नशे के आगोश में समाए हुए युवक लाभ नहीं ले पाते हैं। परिवार की उन्नति और देश की उन्नति के लिए नशे को ना कहना होगा अगर परिवार से ही होगा आर्थिक रूप से और शैक्षिक रूप से मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा।
उन्होंने कहा कि अमृत महोत्सव के तहत हम नशे से होने वाले नुकसान ओं के प्रति लोगों को आगाह करके एक नया काम करेंगे।हम ऐसे लोगों को चुनेंगे जो अपने जीवन में नशा नहीं करते हैं और भविष्य में नशा न करने के लिए अन्य लोगों को प्रेरित करेंगे नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे जिससे एक नए समाज का निर्माण होगा।हमारी नई पीढ़ी को नशे से होने वाले नुकसान ओं के विषय में बताना है और उन्हें नशा न करने का संकल्प कराना है।उन्होंने बताया कि नशा न करने का संकल्प लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा जिसका शुल्क ₹100 है। उन्होंने बताया कि 10 साल की उम्र से बड़े बच्चों को इस अभियान में जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि जब आजादी के 75 साल पूरे हो रहे होंगे तब तक हमें 75 लाख युवक-युवतियों को अपने जीवन में नशा न करने का संकल्प दिला देना होगा इसके लिए हमें जगह जगह कमेटियों की आवश्यकता पड़ेगी, हर परिवार को अपने रिश्तेदार और मोहल्ले में नशा मुक्त कमेटियों का गठन करना होगा। यह अभियान गांव गांव गली मोहल्ला देश के हर जिले में अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने आवाहन करते हुए कहा कि अपने बच्चे को नशा मुक्त दोस्तों से दोस्ती करने के लिए प्रेरित कीजिए उन्होंने कहा कि मैं अपने बच्चे को नशा मुक्त दोस्तों से दोस्ती करने के लिए नहीं मना कर पाया और अंधता मेरा बेटा नशे के अंधकार में डूब कर अंततः मृत्यु को प्राप्त हुआ इसलिए अब किसी मां-बाप का कोई भी बच्चा नशे से अपनी जान ना गवाएं इसके लिए हमें अपने बच्चों को प्रेरित करना है।नशा न करने के लिए बच्चों को प्रेरित करना होगा जब बच्चे अपने घर के बाहर लिखेंगे हमारे परिवार नशा मुक्त परिवार तो इससे बड़े भी प्रेरित होकर नशा छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को चलाने के लिए आइए हम सब मिलकर एक कमेटी बनाएं।
Tag: नशा मुक्त समाज आंदोलन
लखनऊ। कानपुर रोड स्थित सीएमएस ऑडिटोरियम में मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर के द्वारा चलाए जा रहे हैं नशा मुक्त समाज आंदोलन के क्रम में रविवार को द्वितीय संकल्प समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 2000 नव युवक भविष्य में नशा न करने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विधानसभा अध्यक्ष माननीय हृदय नारायण दीक्षित उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रममंत्री माननीय स्वामी प्रसाद मौर्या जी, प्रख्यात साहित्यकार कवि पद्मविभूषण सुनील जोगी जी, दर्जा प्राप्त मंत्री श्री माननीय वीरेंद्र तिवारी जी बाराबंकी के सांसद उपेंद्र सिंह रावत जी, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता शिव सिंह जी, सिटी मांटेसरी स्कूल के संस्थापक श्री जगदीश गांधी जी की अध्यक्षता में पूरा कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन स्क्वाडन लीडर राखी अग्रवाल व दीपक मौर्या ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष माननीय हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है जो समाज को दिन पर दिन खोखला करती जा रही है। नशे का आदी होकर व्यक्ति पशुओं के समान हो जाता है वह पाशविक कृत्य करने लगता हैजिससे उसका चारित्रिक व सामाजिक पतन हो जाता है।
इसलिए हमें नशे से दूर रहना है। भविष्य में भी नशा नहीं करना है और अन्य लोगों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करना है।
इसी क्रम में प्रदेश के श्रम मंत्री माननीय स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि शराब ने पूरे समाज को खोखला कर रखा है इसे प्रबल इच्छा शक्ति के द्वारा रोका जा सकता है व्यक्ति नशा करके पूरी तरह से पंगु हो जाता है अपराधी बन जाता है और अपराध पूर्ण काम करने लगता है इसलिए नशे को रोकना है।
उन्होंने कहा किसमाज में जब तक नशा रहेगा तब तक समाज आगे नहीं बढ़ सकता है अगर प्रगति करना है तो नशे को पीछे छोड़ना होगा।
सांसद कौशल किशोर ने अपने संबोधन में कहा कि शादी के सात वचनो के बाद एक आठवां वचन भी होना चाहिए जिसमें शादी कराने वाला यह वर वधु को संकल्प कराए कि जीवन में कभी भी नशा नहीं करेंगे और अन्य लोगों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करेंगे, उन्होंने कहा कि आगामी 14 फरवरी को तीसरा संकल्प समारोह लखनऊ में आयोजित किया जाएगा जिसमें 4000 युवक भविष्य में नशा न करने का संकल्प लेंगे।
इसके बाद मार्च में 8000 नवयुवक ओं का चतुर्थ संकल्प समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें 8000 युवक संकल्प लेंगे कि वह भविष्य में नशा नहीं करेंगे व अन्य लोगों को प्रेरित करेंगे।
सांसद कौशल किशोर ने उपस्थित समस्त संकल्प करता हूं एवं उनके परिजनों से भावुक अपील की कि मैं सांसद एवं मेरी पत्नी विधायक हैं फिर भी हम अपने बेटे को नशे से नहीं बचा पाए हम आपसे अपील करते हैं कि आप अपने बच्चों को नशे के मुंह में जाने से रोक लीजिए उन्हें नशे से होने वाली हानियों से उन्हें परिचित कराइए।
सांसद कौशल किशोर ने बताया कि आज चंडीगढ़ मध्य प्रदेश महाराष्ट्र दिल्ली सहित कई अन्य प्रदेशों के भी व्यक्तिआज संकल्प ले रहे हैं कि वह भविष्य में नशा नहीं करेंगे और अन्य लोगों को नशा न करने के लिए प्रेरित करेंगे उन्होंने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश के लगभग 25 जिलों के व्यक्ति आज कार्यक्रम में मौजूद हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाराबंकी के सांसद उपेंद्र सिंह रावत, दर्जा प्राप्त मंत्री वीरेंद्र तिवारी, मलिहाबाद विधायक जय देवी कौशल, सांसद प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि सौरभ सिंह मोनू, पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी, पार्षद कमलेश मौर्य, भाजपा युवा मोर्चा के सिद्धार्थ पांडे डंपी, प्रशांत श्रीवास्तव, मनीष मिश्रा, श्रद्धा श्रीवास्तव, सुबोध कुमार, गुड्डू लोधी, प्रभात किशोर, विकास किशोर, शुभम रावत, ललित रावत, धर्मेंद्र सिंह, श्रवण रावत, अनीता रावत, प्रवीण तिवारी, सोनू गौर आदि के साथ हजारों संकल्प करता मौजूद रहे।