Categories
खबरें

सांसद कौशल किशोर के नेतृत्व में फतेहपुर में चला नशा मुक्त समाज आन्दोलन

फतेहपुर। फतेहपुर में अवधेश यादव जी द्वारा संचालित विद्यालय में करीब 500 लड़के/लड़कियों को नशामुक्त समाज ‘अभियान कौशल का’ के तहत नशा न करने का संकल्प कराया व उपस्थित लोगों एवं नौजवान साथियों को संबोधित किया।

यदि देश के नौजवानों को बुराइयों से बचाना है तो नई पीढ़ी के लोगों को नशे से रोकना जरूरी है जब नई पीढ़ी के लड़के और लड़कियां नशा न करने का संकल्प ले लेंगे और अपने जीवन में नशा नहीं करेंगे तो नशे के नए कस्टमर नहीं बढ़ेंगे और नशा करने वाले लोग भी धीरे-धीरे नशा कम कर देंगे इसलिए हमें नशा मुक्त समाज बनाना है और नशा मुक्त भारत बनाना है इसलिए सभी लोग नशे से दूर रहने के लिए अपने अपने बच्चों को नशा न करने का संकल्प जरूर करवायें।

लखनऊ में शहीदे आजम भगत सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर रन फॉर नशा मुक्त समाज आंदोलन आयोजित की जाएगी व फतेहपुर जनपद में आगामी 14 मार्च 2021 को मां शारदा इंटर कॉलेज के ग्राउंड में 1000 नई पीढ़ी के लड़के और लड़कियां अपने जीवन में नशा न करने का संकल्प लेंगे और यह भी संकल्प लेंगे कि यहां फतेहपुर जनपद को नशा मुक्त जनपद बनाने का काम करेंगे आज के इस कार्यक्रम के संयोजक कुंवर बहादुर सिंह, आयोजक अंशु सिंह सेंगर रहे व मेरे साथ लखनऊ से पंहुचे गुड्डू लोधी, प्रवीण अवस्थी, जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी, राजेश सिंह, अमरीश मौर्या, सूरज रावत, दीपक, साईं धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित शर्मा जी व उनकी पुत्री पायल शर्मा, फतेहपुर निवासी दिनेश सिंह, आकाश अग्निहोत्री निवासी कानपुर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।